जयपुर (राघव): राजस्थान में एक कार के नहर में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां पलक झपकते ही खत्म हो गई। दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिर गई, जिसमें सवार एक 48 साल के व्यक्ति, उसके बेटे और पोते की मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मरगूब आलम, अपने 16 साल के सबसे छोटे बेटे मोहम्मद सानिब अली और तीन साल के पोते मोहम्मद हसनैन के साथ कार में सवार थे। इसी दौरान राठी खेड़ा तलवारा झील के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे के बाद सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और बाद में शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।


