गाजियाबाद (नेहा): गाजियाबाद कचहरी में मंगलवार सुबह कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। सभी के विवाद सुलझाने वाले जज और वकील ही यहां आपस में भिड़ गए। गाजियाबाद कचहरी में आज दिन में करीब 12 बजे वकीलों और जिला जज में एक मामले को लेकर नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ता देख जजों ने पुलिस बुला ली।
जिस पुलिस को मामला शांत कराने के लिए बुलाया गया था, उसके आने के कुछ ही देर में विवाद जजों से हटकर पुलिस और वकीलों के बीच शुरू हो गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज के दौरान वरिष्ठ वकील नाहर सिंह यादव को चोट लगी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।