नई दिल्ली (नेहा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष ने शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। विरोध में विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, संसद में धक्कामुक्की कांड भी देखने को मिला। धक्कामुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए हैं। बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया। राहुल ने बीजेपी के आरोपों को झुठा बताया है। प्रियंका गांधी ने भी राहुल का बचाव किया है।