नई दिल्ली (राघव): आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के नाम पर दिल्ली की जनता से सरासर झूठ बोला है। उनका ये झूठ ओखला में साफ-साफ नजर आता है। बिजली का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को दो-दो लाख देने पड़ते हैं। पीने के लिए पानी तक खरीदना पड़ रहा है। ओखला में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। आप (AAP) पर ये आरोप एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शाहीनबाग में आयोजित जनसभा में लगाए। उन्होंने कहा शाहीनबाग में एक गज जमीन की कीमत तीन लाख तक है। सौ गज का फ्लैट साठ लाख के ऊपर है। इतनी महंगी जमीन है, इतने महंगे फ्लैट बिकते हैं तो फिर ओखला में विकास क्यों नहीं हुआ।