अनंतनाग (नेहा): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, फिलहाल किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दरअसल, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात अनंतनाग जिले के गाजीनाग कादीपोरा इलाके में आवासीय क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी।
आग काफी भीषण थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इस भीषण आग की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। यह भीषण आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।