नई दिल्ली (नेहा): यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के दौरान अभद्र टिप्पणी करने वाले रणवीर इलाहाबादिया का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने अपने कमेंट के लिए कोर्ट में माफी मांग ली थी और सारी कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए अपने शो पर वापस लौटने की तैयारी कर ली थी। मगर असम से सामने आए इस वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया एक बार फिर से पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में रणवीर गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए थे जिसकी एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है यूट्यूबर का हाथ पकड़े पुलिस उन्हें ले जा रही है।
रणवीर इलाहाबादिया पर शो में किए गए कमेंट के बाद उनपर कई सारी FIR दर्ज की गई थीं। बता दें कि रणवीर को पिछले हफ्ते असम पुलिस के सामने पेश होना था और ये वीडियो उसी से जुड़ा हुआ है। उनके खिलाफ गुवाहटी में भी मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद असम पुलिस ने उन्हें समन भेजा था। इससे पहले आशीष चंचलानी को भी गुवाहाटी में पूछताछ के लिए बुलाया था। क्राइम ब्रांच के ऑफिस जाने के बाद आशीष से कई घंटों तक पूछताछ चली थी। हालांकि अभी तक कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है कि मामले की जांच कहा तक पहुंची है।