जैसलमेर (नेहा): राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने होलिका दहन के मौके पर एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जवानों को मिठाई बांटते, ढोलक बजाते और ‘खइके पान बनारस वाला’ और ‘रंग बरसे’ जैसे गानों पर झूमते देखा जा सकता है।
बीएसएफ सेक्टर उत्तर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सीमा की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है। त्योहारों पर भी हमारे जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते हैं। भले ही हम अपने परिवार से दूर हैं लेकिन बीएसएफ ही हमारा बड़ा परिवार है और हम इसी जोश के साथ हर पर्व मनाते हैं।”