मुंबई (राघव): करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। पिछले कई दिनों से ये कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बना हुआ था। वहीं अब खबरें हैं कि करण नेटफ्लिक्स के एक शो के दौरान तेजस्वी प्रकाश संग सगाई कर सकते हैं। इन खबरों को फैलता देख एक्टर ने खुद इसपर चुप्पी तोड़ी और रूमर्स फैलाने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई।
करण कुंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, “डियर नए जमाने के अखबारवालों, मैं अपनी शादी की खबरें पढ़-पढ़कर परेशान हो गया हूं. क्योंकि मैं दुबई में हूं तो अपनी सगाई का ऐलान शो पर करूंगा। हो सकता है कि ऐसी खबरें आपको नम्बर देती हो और ये खबर आपकी प्राथमिकता हो लेकिन आपमें से कई सारे लोग मुझसे और मेरे एजेंट से एक कॉल दूर हैं। ऐसी खबरें फैलाने से पहले एक बार बात कर लेना चाहिए। बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई थी। शो खत्म होने के बाद दोनों एक-दूजे संग रिलेशनशिप में आ गए। यही वजह है कि फैंस अब इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस शो की फाइनलिस्ट भी बन चुकी हैं।