ग्वालियर (नेहा): मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से तुरंत अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई। मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची। करीब एक घंटे तक कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में दोपहर करीब 1:15 बजे आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के डिप्टी मैनेजर अखिलेश तिवारी ने बताया, ‘आग लगने की जानकारी मिलते ही मैंने तुरंत दमकल अधिकारी को सूचना दी। हम सभी आग पर काबू पाने में जुट गए और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।”
इस बीच दमकल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि दमकल की करीब चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं और करीब एक घंटे तक लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा, ‘आग की घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं। करीब चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।