भीलवाड़ा (राघव): राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) कार्यालय के बाहर एक चलती गाड़ी अचानक आग का गोला बन गई। आग लगने की भनक लगते ही गाड़ी चालक ने गाड़ी को साइड में रोक कर गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। वहीं देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई। आग के घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस और नगर निगम फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
गाड़ी चालक सतीश अग्रवाल ने कहा, “मैं कांचीपुरम से रीको में स्थित फैक्ट्री में जा रहा था। इस दौरान मुख्य सड़क से शिक्षा विभाग के ऑफिस तक पहुंचा। इतने में मुझे गाड़ी से धुंआ उठाते हुए दिखाई दिया। इस पर मुझे आग की शंका हुई तो मैं गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया। क्योंकि बाहर धूप ज्यादा थी और गाड़ी का टेंप्रेचर भी बहुत ज्यादा था। इस वजह से धुंआ उठने लगा और जैसे ही मैं गाड़ी के बाहर निकाला तो पूरी गाड़ी धुंए का गुब्बारा हो गई।”
कार चालक सतीश अग्रवाल ने बताया है कि वह घर से निकलने के बाद जैसे ही गंगापुर रोड पर पहुंचे इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पहले आकर उन्होंने देखा की गाड़ी से धुंआ निकल रहा है। कुछ सेकंड में ही मुझे पता चला की गाड़ी में आग लग गई है और थोड़ी देर में कुछ मिनट में गाड़ी पूरी तरह से जल गई। उन्होंने बताया कि करीब 2 महीने पहले उन्हें कार की सर्विस करवाई थी। शायद ज्यादा टेंपरेचर और धूप के कारण ऐसा हुआ है। आग लगने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।