मुजफ्फरपुर (नेहा): स्मार्ट सिटी के एमआइटी स्पाइनल रोड परियोजना के तहत लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए लक्ष्मी चौक-मरीन ड्राइव रोड से वाहनों का परिचालन 30 अप्रैल से दो मई की रात्रि तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। एक और 2 मई को इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान उन्हें वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। वाहन चालक इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में लक्ष्मी चौक- ब्रह्मपुरा- जूरन छपरा मार्ग का प्रयोग कर सकते है।
नगर आयुक्त ने कार्य कर रही एजेंसी को तय समय में काम को पूरा करने का निर्देश दिया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पहले से जाम की समस्या से जूझने वाले जूरन छपरा रोड पर मरीन ड्राइव के बंद होने से असर पड़ेगा। मरीन ड्राइव के चालू रहने से लक्ष्मी चौक से वाहन सीधे सिकंदरपुर और टावर की ओर चले जाते थे। अब बड़ी संख्या में वाहन जूरन छपरा की ओर से इन इलाकों में जाएंगे। इससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। निर्माण कार्य के कारण अखाड़ाघाट रोड में पहले से जाम की समस्या है।