लखनऊ (राघव)- यूपी पुलिस के हाथ एक ऐसी लुटेरी दुल्हन लगी है, जिसने नकदी और जेवर लूटने के इरादे से महज 21 साल की उम्र में 12 शादियां कर डालीं। इस शातिर दुल्हन का असली नाम गुलशना रियाज खान है, लेकिन अपने शिकार को फंसाने के लिए ये कभी नेहा (बिहार), कभी सीमा (हरियाणा), तो कभी स्वीटी (उत्तर प्रदेश) और काजल (गुजरात) बन जाती थी। गुलशना कोई अकेली नहीं थी, बल्कि ये पूरे एक गैंग की मास्टरमाइंड थी।
खबरों के अनुसार सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स पर शिकार ढूंढा जाता था। शादी तय करने के बदले ‘सेटलमेंट अमाउंट’ वसूला जाता था और फिर बड़ी धूमधाम से शादी होती थी। लेकिन असली खेल शुरू होता था शादी के कुछ घंटे बाद, जहां दुल्हन अचानक लापता हो जाती थी। वजह बताई जाती थी अपहरण की, लेकिन सच्चाई ये थी कि दुल्हन और उसके साथी नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर भाग चुके होते थे।
हरियाणा के रोहतक में सोनू नाम के एक युवक से जब 80 हजार रुपये की ठगी हुई, तब इस गिरोह की पोल खुली। सोनू ने 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। फिर यूपी पुलिस ने अंबेडकर नगर के बसखारी थाना इलाके में कसराडा गांव के पास से गुलशना समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में गुलशना के साथ-साथ उसके साथी मोहनलाल, रतन कुमार सरोज, रंजन उर्फ आशु गौतम, मंजू माली, राहुल राज, सन्नो उर्फ सुनीता, पूनम और रुखसार शामिल हैं।
12 फर्जी शादियों की बात कबूल की
पुलिस की पूछताछ में गुलशना ने 12 फर्जी शादियों की बात कबूल की है। हैरानी की बात ये है कि गुलशना की असली शादी जौनपुर निवासी रियाज खान नाम के दर्जी से हुई थी और वही उसका साथी भी था। हर ठगी में रियाज को 5% हिस्सा दिया जाता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 72 हजार रुपये कैश, एक बाइक, 11 मोबाइल फोन, एक मंगलसूत्र और 3 फर्जी आधार कार्ड जब्त किए हैं। अब इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।