यमुनानगर (नेहा): हरियाणा के यमुनानगर में तलाकशुदा महिला को निकाह का झांसा देकर युवक संबंध बनाता रहा। उससे दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए। बाद में आरोपी ने निकाह करने से इनकार कर दिया। शिकायत करने पर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में आरोपित उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के कस्बा चिलकाना निवासी अशरफ उर्फ भूरा के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली है। पति से तलाक के बाद फिलहाल यहां जगाधरी में रह रही है। आरोपित अशरफ भाई का दोस्त था। उसका घर पर आना जाना था। जिसके चलते ही उससे बातचीत हुई। आरोपित ने दोस्ती कर ली और निकाह का वादा किया।
आरोपित को अपने तलाक के बारे में बताया, तो उसने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद आरोपित यहां यमुनानगर आने लगा। एक दिन आरोपित यहां मिलने के लिए आया। उसने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया। जिसे पीने के बाद बेहोशी छाने लगी। जिसका फायदा उठाकर आरोपित ने संबंध बनाए। इस दौरान आरोपित ने अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाई। होश में आने पर आरोपित से इस बारे में बात की, तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल करने लगा और छह वर्ष से लगातार दुष्कर्म करता रहा।
जब भी उससे निकाह की बात करती तो वह टाल मटोल कर देता। इस दौरान चार बार गर्भवती भी हुई, तो आरोपित ने दवाई देकर गर्भपात करा दिया। 14 मार्च को आरोपित घर पर आया। उसने कोरे दस्तावेजों पर साइन कराए और मकान लेने व निकाह का वादा किया। आरोपित ने 20 अप्रैल को निकाह की तारीख रखी। निकाह के खर्च के लिए भी आरोपित ने दो लाख रुपये लिए। बाद में वह मुकर गया और धमकी दी कि यदि किसी को शिकायत दी, तो वह वीडियो वायरल कर देगा।