सारण (राघव): बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क दुघटर्ना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी श्रीभगवान महतो का पुत्र नागेन्द्र कुमार (18) गुरुवार की रात अपने सम्बन्धी गोपालगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी चंद्रभान महतो के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए श्रीराम जानकी पथ पर लखनपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना 112 पुलिस टीम को दी।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही नागेन्द्र कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।