नई दिल्ली (नेहा): 12 मई यानी सोमवार के दिन कई राज्यों के बैंक क्लोज रहेंगे। इसका कारण है कि आज के दिन बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा है। ये दिन खास तौर पर भगवान बुद्ध को अर्पित किया गया है। इसलिए 12 मई के दिन कई राज्यों में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया गया है। पब्लिक हॉलिडे का अर्थ हुआ कि इस दिन सभी स्कूल, प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इससे पहले भी बैंक 10 और 11 मई को साप्ताहिक हॉलिडे होने के कारण क्लोज थे।
चलिए जानते हैं कि क्या आज के दिन आपके राज्य भी बैंक क्लोज है? 12 मई के दिन देश के तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं। इन शहरों में बेलापुर, कोलकाता, देहरादून, जम्मू, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, शिमला, रांची, ईटानगर, कानपुर, रांची, शिमला शामिल हैं। अगर आपके शहर में भी बैंक क्लोज हैं, तो आप कुछ काम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं।