नई दिल्ली (राघव): अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 552 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर अडानी पावर के शेयरों का भाव 6.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 546.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। सोमवार को अडानी पावर के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह उत्तर प्रदेश से कंपनी को मिला नया प्रोजेक्ट है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें 1500 मेगावाट के नए थर्मल पावर प्रोजेक्ट का काम मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अडानी पावर 5.383 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पावर सप्लाई करता है।
अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत से अधिक गिरा है। भले ही एक साल में अडानी पावर ने अच्छा रिटर्न ना दिया हो। लेकिन 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 126 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि अडानी पावर देश की सबसे थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी है। कंपनी ने कई प्रदेशों में 17,510 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगया है। कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 11 पावर प्लांट लगाया है। इसमें गुजरात के 40 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट नहीं शामिल है।