हापुड़ (नेहा): अनियंत्रित कैंटर के चालक ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास खड़े दूसरे कैंटर में टक्कर मार दी। दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों कैंटर को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में तैयारी नहीं मिली है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का रहने वाला जासिम कैंटर लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। मंगलवार तड़के करीब दो बजे जासिम ने अपना कैंटर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास खड़ा कर दिया। इसी बीच जिला रामपुर के कावेरी बाजवा का जानी अपना कैंटर लेकर मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहा था। बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास पहुंचने पर उसका नियंत्रण कैंटर पर नहीं रहा।
इस कारण कैंटर पीछे से ढाबे के पास खड़े कैंटर में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कैंटर क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में जासिम गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होती देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कैंटर से चालक को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मामले की सूचना मृतक की सूजन को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।