पटना (नेहा): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (15 मई) बिहार आ रहे हैं. कांग्रेस सांसद दरभंगा में दलित छात्रों के साथ संवाद करने वाले हैं। पहले उनके कार्यक्रम को दरभंगा प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी, लेकिन जैसे ही इस पर विवाद बढ़ा तो प्रशासन ने कार्यक्रम को अनुमति दे दी है। हालांकि, अब राहुल गांधी का छात्रों के संवाद डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास की जगह टॉउन हॉल में होगा।
दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कार्यक्रम स्थल को बदलने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले अंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम होना था। लेकिन इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने अनुमति नहीं दी। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में बदलाव के बाद जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को अनुमति दे दी है। बता दें कि राहुल गांधी आज सुबह करीब 11 बजे दरभंगा आएंगे।