होशियारपुर (नेहा): नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल गांव जलालपुर के सचिन पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की शुरूआत की। इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं। इसके साथ ही भगवंत मान ने कहा कि पानी के लिए धक्का कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने संबोधन के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए भगवंत मान ने कहा कि होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के संगरूर, कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जिनका काम शुरू हो चुका है। नशे के प्रति जागरूक करते हुए भगवंत मान ने कहा कि अगर घर में कोई नशे का आदी है तो सबसे ज्यादा परेशानी महिला को होती है, क्योंकि उसे घर चलाना होता है। महिलाएं जानती हैं कि नशीले पदार्थ घर को नष्ट कर देंगे। इस दौरान सी.एम. भगवंत मान ने पिछली सरकारों पर जुबानी हमले भी किए।
उन्होंने कहा कि जिनके घरों में सोने के नल लगे हैं, उन्हें पानी की कीमत का अंदाजा नहीं है। पानी के मुद्दे पर बोलते हुए सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि पानी के कारण उन्हें करीब 3-4 बार नंगल जाना पड़ा। वह पंजाब के पानी के लिए सड़कों पर और कानूनी तौर पर भी लड़ेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फट्टे उठाने को फिर रह हैं, जबकि वह फट्टे नीचे करने के लिए जाता हूं। अगर कोई पानी के लिए मजबूर करेगा तो वह उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंजाब का पानी किसी और को नहीं देना। साथ ही उन्होंने कहा कि सरपंच साहब ने गांव में खेल के मैदान, संपर्क सड़कों सहित कई अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है, जिनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्ति के संबंध में शपथ भी दिलाई।