चंपारण (नेहा) बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। इस दौरान परसौनी कपूर गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवकों की पहचान जिले के पताही थाना क्षेत्र के बेलाही राम निवासी लाल बाबू साह के पुत्र धीरज कुमार (20) और फेनहारा थाना क्षेत्र के रतनवा मधुबनी निवासी अंचीत राय के पुत्र धर्मेंद्र उर्फ राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि धीरज कुमार अपने भाई की शादी की तैयारियों के लिए अपने मित्र धर्मेंद्र के साथ बाइक से जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।