ਲੁਧਿਆਣਾ (नेहा): पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। जानकारी के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेगा पर अगले तीन दिन 19 मई से 21 मई तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। पंजाब में लगातार तापमान बढ़ रहा है और कई जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है। बताया जा रहा है कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिस कारण मौसम में बदलाव होगा। इसके चलते गरज और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा 19 मई को पंजाब के 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना, रूपनगर, नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट, पटियाला नगर, फतेहगढ़ साहिब और एस.ए.एस. नगर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 20 मई को भी कई जिलों में गरज के साथ बारिश/बिजली गिरने/तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है। वहीं 21 मई को पंजाब के कुछ जिलों में बारिश बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।