पीलीभीत (राघव): अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा थाना न्यूरिया क्षेत्र के नए बाईपास पर मंगलवार रात साढ़े लगभग 11 बजे हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से न्यूरिया की ओर जा रहे एक ही बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी न्यूरिया सुभाष मावी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे युवक ने उपचार के दौरान एक घंटे बाद दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिठौरा खुर्द निवासी अरविन्द पुत्र चेतराम, बरेली जिले के नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगनेरा निवासी राजकुमार पुत्र मूलचंद, थाना बरखेड़ा क्षेत्र के कस्बा निवासी पवन पुत्र की नंदलाल के रूप में हुई। थाना प्रभारी न्यूरिया ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।