छपरा (राघव): बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवरिया गांव के समीप छपरा-सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 पर ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी मुन्ना महतो (40) तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी अरविन्द कुमार राम (40) के रूप में की गई है। इस घटना में मगाइडीह गांव निवासी चंद्रिका महतो तथा रामेश्वर मांझी घायल हो गए हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है। दोनों ही वाहन के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।