नई दिल्ली (राघव): देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। एक ओर जहां भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इस अजीब मौसम के बीच अब देशभर की नजरें केरल में मॉनसून की दस्तक पर टिकी हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मॉनसून के 25 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले 27 मई तक केरल में मॉनसून के पहुंचने का अनुमान जताया गया था, लेकिन अब परिस्थितियां इससे पहले ही अनुकूल होती नजर आ रही हैं। विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 4-5 दिनों में मॉनसून केरल में प्रवेश कर सकता है।
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा:
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश: 23-24 मई को गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान: 22-26 मई के बीच बिजली चमकने और तेज हवाओं का दौर चल सकता है
दिल्ली-एनसीआर: 21 मई को पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, उमस ने गर्मी को और भयानक बना दिया है
गर्मी और बरसात के इस अजीब मेल ने जहां कुछ राहत दी है, वहीं कई राज्यों में असमय बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं भी चिंता का विषय हैं। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है।