नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन किए। राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक गांव में ये एक बेहद अनोखा मंदिर है। यहां लोग जितनी श्रद्धा करणी माता के लिए रखते हैं, उतनी ही आस्था यहां रहने वाले हज़ारों चूहों के लिए भी रखते हैं। पीएम मोदी इस मंदिर के दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। ये पाकिस्तान में 7 मई को हुए आतंकी ठिकानों पर भारत के जवाबी हमले के बाद पीएम मोदी का राजस्थान का पहला दौरा है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, करणी माता को देवी दुर्गा का अवतार माना जाता है। वह एक प्रतिष्ठित महिला संत थीं जिन्होंने 14वीं शताब्दी में इस क्षेत्र में अपना जीवन बिताया। वे अपनी दिव्य शक्तियों और चमत्कारिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध थीं। कहा जाता है कि उन्होंने कई साल तक तपस्या और सेवा का जीवन जिया। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि करणी माता के वंशज ही मृत्यु के बाद चूहे के रूप में पुनर्जन्म लेते हैं और मंदिर में निवास करते हैं। उनके निधन के बाद लोगों ने उनकी मूर्ति स्थापित की और वहां मंदिर बना दिया, जो आज देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा तीर्थ स्थल बन चुका है।