मुजफ्फरपुर (नेहा): अहियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को कोल्हुआ गांव की पांच बच्चियां बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गईं। सभी का पैर फिसलने लगा, जिसकी वजह से वे गहरे पानी में चली गईं। इस बीच बच्चियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और तीन बच्चियों को बचा लिया, लेकिन दो बह गईं। करीब 26 घंटे बाद गुरुवार की शाम एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव खोज निकाला। मृत बच्चियों की पहचान 11 वर्षीय सोनम और 14 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है। वहीं, जिन तीन बच्चियों को बचा लिया गया, उनमें 10 वर्ष की सोनाली, आठ वर्ष की नंदिनी और नौ वर्ष की रश्मि शामिल हैं।
घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा है। बताया गया कि ये सभी पास के ही कोल्हुआ गांव की रहने वाली हैं। रश्मि ने बताया कि हम पांचों लड़कियां साथ में नहाने गई थीं। अचानक मेरा और बाकी सबका पैर फिसल गया और हम डूबने लगे। तभी गांव के एक चाचा ने हमें देखा और तीन बच्चियों को बाहर निकाल लिया, लेकिन सोनम और कृष्णा पानी में बह गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। बुधवार की शाम रेस्क्यू रोकना पड़ा। गुरुवार को दोबारा तलाशी शुरू की गई और शाम में घटना के 26 घंटे बाद दोनों बच्चियों के शव को नदी से बरामद किया गया। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि बच्चों के पैर फिसलने से घटना हुई। दोनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।