नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड दुनिया ने आज अपना एक नायाब कलाकार खो दिया है। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ फ़ेम मुकुल देव का निधन हो गया है। शुक्रवार की रात को एक्टर ने अपनी अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर की पुष्टि खुद एक्टर विंदु दारा सिंह ने की है। एक्टर की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब चुकी है। एक्टर के फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभी तक मुकुल देव की निधन का कारण सामने नहीं आया है लेकिन आज की ये एक शाकींग खबर है।
बॉलीवुड दुनिया के जाने माने कलाकार मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। सन ऑफ सरदार, जय हो, यमला पगला दीवाना और आर.राजकुमार जैसी फिल्मों में मुकुल शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके हैं। आखरी बार एक्टर को फिल्म ‘अंत दी एंड’ में देखा गया था। मुकुल एक्टर राहुल देव के छोटे भी थे। दोनों भाइयों ने बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ इंडस्ट्री में शोहरत कमाई। एक्टर के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने अपनी अंतिम सांस अपनी जन्मभूमि में पिछली रात यानी शुक्रवार को ली।
मुकुल देव के अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई भी जानकारी और अपडेट सामने नहीं आया है। बता दें मृत्यु के बाद मुकुल फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली थी। एक्टर होने के साथ-साथ मुकुल एक पायलट भी थे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से मुकुल ने अपनी ट्रेनिंग ली थी। मुकुल ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत फिल्म दस्तक (1996) से की थी।