महाराजपुर (नेहा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को कानपुर आ रहे हैं। ऐसे में पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा है कि पीएम महाराजपुर रघुवीर नगर निवासी घर आए तो शुभम को सच्चा सम्मान मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बहू एशान्या की छोटी बहन शांभवी का जो फोन आतंकी घटना के बाद बैसरन घाटी में गिरा था वो अभी तक सेना के पास था। पिछले दिनों सेना ने शांभवी के मोबाइल को कोरियर से घर भेज दिया है।