नई दिल्ली (राघव): भारतीय ऑटो बाजार में कई अंतरराष्ट्रीय वाहन कंपनियां अपनी कारें और एसयूवी बेचती हैं। अपनी पहचान और बिक्री बढ़ाने के लिए ये कंपनियां फिल्म सितारों या मशहूर खिलाड़ियों को अपना चेहरा बनाती हैं। इसी कड़ी में जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी ऑडी की भारतीय शाखा ऑडी इंडिया ने भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा के साथ साझेदारी कर ली है।
इस साझेदारी की जानकारी 26 मई 2025 को दी गई। हालांकि इससे पहले भी नीरज चोपड़ा को ऑडी की कार चलाते या उनके साथ फोटो में देखा गया था, लेकिन अब यह रिश्ता आधिकारिक हो गया है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने इस मौके पर कहा- हम ऑडी में ऐसे लोगों के साथ खड़े होते हैं, जो सीमाओं को पार कर नई ऊंचाइयों को छूते हैं। नीरज चोपड़ा सिर्फ अपने प्रदर्शन से नहीं, बल्कि लगातार उत्कृष्टता की खोज से पहचाने जाते हैं। उनका आत्मविश्वास, स्पीड और शानदार परफॉर्मेंस उन्हें ऑडी के ब्रांड से जोड़ता है। वो हमारे प्रगतिशील सोच का प्रतीक हैं।
नीरज चोपड़ा ने ऑडी इंडिया का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए कहा- मैं हमेशा से ऑडी की कारों और उनके ब्रांड के स्टाइल और मूल्यों की सराहना करता रहा हूं। एक एथलीट के तौर पर मैं भी हमेशा बेहतरी की तलाश में रहता हूं। मैदान में हो या जिंदगी में बेहतर बनने की कोशिश कभी नहीं रुकती। मैं ऑडी परिवार में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं।