कन्नौज (राघव): गुजरात के अहमदाबाद से 45 सवारियों को गोरखपुर ले जा रही बस एक्सप्रेस-वे पर ओवरटेक करते समय ट्रक में टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो सवारियों की मौत हो गई। जबकि 26 सवारियां मामूली रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से छह घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज भर्ती में कराया गया। हालत गंभीर होने पर तीन सवारियों को कानपुर रेफर कर दिया गया।
जोधपुर निवासी चालक शमीम मोहम्मद गुजरात के अहमदाबाद से रवीना ट्रैवल्स की स्लीपर बस में 45 सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रहा था। साथ में गुजरात के भरवा निवासी परिचालक मोहन सिंह भी सवार था। मंगलवार की सुबह तालग्राम थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे किमी. संख्या 174 जलखरिया गांव के समीप बस ओवरटेक करते समय आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
बस में कई सवारियां गंभीर रूप से घायल देख चालक शमीम घटनास्थल से बस को छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने एक्सप्रेस वे सुरक्षा कर्मियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। बस में सवार पश्चिम बंगाल के जिला उत्तरी 24 परगना लेनिंनगढ़ ब्लॉक जी चांदपुर निवासी 35 वर्षीय शिशिर कुमार टिकादर पुत्र चैतन्य टिकादर की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गुजरात के राजकोट के बाबरिया कालोनी निवासी 20 वर्षीय शकील पुत्र इब्राहीम, बिहार राज्य के जिला गोपालगंज के थाना कटेला के गांव लोहरी निवासी 38 वर्षीय राजेशराम पुत्र शिशुराम जनपद बस्ती के थाना कलवारी के गांव सोराहा निवासी 51 वर्षीय हरि शंकर पांडेय पुत्र परमात्मा प्रसाद व उनकी पत्नी 45 वर्षीय आरती पांडेय घायल हुए हैं।
थानाघ्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मृतक सवारियों के स्वजन को घटना की सूचना दी गई है। शव को माच्र्युरी में रखवा दिया गया है। स्वजन के आने पर वैधानिक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।