सिद्धार्थनगर (राघव): खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलौहा बाजार में कपड़े तथा चाय, पान की दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना का कारण पता नहीं चल सका है। बेलौहा बाजार स्थित स्टेट बैंक के सामने बेलउख निवासी रमाकांत पाण्डेय की भूमि में राजू गुप्ता कपड़े की दुकान चलाते हैं। श्यामसुंदर वर्मा चाय तथा भोला चौरसिया पान व मूर्ति वगैरह की दुकान चलाते हैं। दुकान पन्नी तथा टिन शेड का है। आसपास के लोगों ने रात में राजू गुप्ता के कपड़े की दुकान से आग की लपट को निकलते देख आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि लोग बुझा नहीं सके।
करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई, लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था। आग लगने से राजू गुप्ता का करीब दो लाख का सामान, श्यामसुंदर वर्मा का फ्रिज तथा अन्य खाने पीने का सामान तथा भोला चौरसिया का फ्रिज, मूर्ति सहित करीब पचास हजार से अधिक का सामना जलकर राख हो गया है। थानाध्यक्ष खेसरहा चंदन लारी ने कहा कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तहसील प्रशासन को सूचित किया गया है।