अररिया (नेहा): बिहार के अररिया जिले में नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा बाजार अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में रविवार की देर रात एक बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी पर फुलकाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्निशमन के अथक प्रयास से आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि फारबिसगंज एवं नरपतगंज से अग्निशमन वाहन मंगवाया गया। करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में तीन मजदूर भी घायल हो गए। जबकि दस मजदूर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले।