तरनतारन (नेहा): रविवार दोपहर श्री दरबार साहिब तरनतारन के मुख्य गेट के पास नशे में टल्ली युवक झूमता दिखा। राह जाते लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। माता गंगा जी निवास स्थान (सराय) स्थित श्री दरबार साहिब के गेट के पास काले रंग की कैपरी व बेबी पिंक रंग की टी शर्ट पहने यह युवक करीब चार मिनट तक नशे में झूमता नजर आया।
उसने दो बार खुद को बचाने के लिए दीवार का सहारा लिया। लाल रंग की चप्पल पहने उक्त युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई। थाना सिटी के प्रभारी रंजीत सिंह का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई वीडियो कब्जे में लेकर युवक की पहचान की जा रही है, ताकि उसको नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जा सके।


 
			
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		