नई दिल्ली (नेहा): डिनो मोरिया इन दिनों अपनी फिल्मों के लिए नहीं बल्कि मुंबई के बहुचर्चित मीठी रिवर स्कैम की जांच में फंसते जा रहे हैं। इस केस में एक्टर के भाई सैंटिनो मोरिया का नाम भी जुड़ा है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा करीब एक दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन का कार्रवाई की गई। ED के सूत्र के मुताबिक, डिनो मोरिया के भाई सैंटिनो को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। सूत्र के मुताबिक, इस घोटाला मामले में मुख्य आरोपी के कॉल रिकॉर्ड्स से कई नाम सामने आए हैं। मीठी नदी घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच में डिनो मोरिया का नाम का नाम सामने आया है। आरोप हैं कि डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो की मीठी नदी घोटाले के आरोपी केतन से कई बार फोन कॉल पर बातचीत हुई है। ED से पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम के फिल्म स्टार डिनो मोरिया और उनके भाई दोनों से पूछताछ कर चुकी है। पिछले हफ्ते ही दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
दरअसल, मुंबई महानगरपालिका द्वारा पिछले कुछ समय पहले मीठी नदी की सफाई करवाई गई थी। घोटाला मीठी नदी की सफाई में मुंबई नगर निगम द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया था और इसमें भारी वित्तीय अनियमितता की गई थी। केतन कदम और जय जोशी इस मामले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। इन दोनों पर मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है। कथित तौर पर मीठी नदी के कथित डिसिल्टिंग घोटाले में नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।