नई दिल्ली (नेहा): आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा आज ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू रेश्यो को 75% से बढ़ाकर 85% कर देने के फैसले के बाद गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस फैसले से एनबीएफसी (NBFC) को कर्ज देने में और अधिक लचीलापन मिलेगा। यह बदलाव आरबीआई के पहले के ड्राफ्ट नियमों के मुकाबले बड़ा राहत भरा है। पहले LTV सीमा को सभी बैंकों और एनबीएफसी के लिए 75% पर सीमित रखने का प्रस्ताव था। अब नए दिशा-निर्देशों के तहत एनबीएफसी अपने ग्राहकों को एक ही सोने के गहनों के बदले ज्यादा कर्ज दे सकेंगी। इससे लोन डिलिवरी में तेजी आएगी, नए ग्राहक जुड़ेंगे और गोल्ड फाइनेंसरों की आय में इजाफा होगा।
RBI के इस ऐलान के बाद मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों में 2% से 7% तक की उछाल दर्ज की गई। मुथुट फाइनेंस का शेयर आज इंट्राडे में 7 फीसदी उछलकर 2470 रुपये पर चला गया। कल यह 2294.60 पर बंद हुआ था। मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर आज 5 फीसदी चढ गया और यह 246.48 रुपये पर पहुंच गया। आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों में भी आज 4.50 फीसदी की तेजी देखी गई और हय इंट्राडे में 452.45 रुपये तक पहुंच गया।