नई दिल्ली (नेहा): लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जीत के लिए 350 रन और भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट चाहिए। 2018 से इंग्लैंड इस ग्राउंड पर कभी ड्रा भी नहीं खेली है, उसने सभी मैच जीते हैं। लेकिन शुभमन गिल एंड टीम इतिहास रच सकती है, जसप्रीत बुमराह पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि वो इंग्लिश बल्लेबाजी को धराशाई कर सकते हैं. जानिए वो 3 कौन से काम हैं, जो आज जीत के लिए भारतीय प्लेयर्स को करने होंगे।
भारत ने पहली पारी में 371 और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज धराशाई हो गए। 333 पर 4 विकेट थे और अगले 6 विकेट 31 रन के अंदर गिर गए। भारत की दूसरी पारी 364 पर समाप्त हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 का लक्ष्य मिला। 21 रन इंग्लैंड ने बना दिए हैं और अब पांचवे दिन उन्हें जीत के लिए 350 रन चाहिए। भारतीय गेंदबाजी पर अब सारा दारोमदार है।
बुमराह ने पहली पारी में भी शानदार शुरुआत दिलाई थी, विकेट लिए थे लेकिन दूसरे एन्ड से उनका साथ कोई गेंदबाज नहीं दे रहा था और इसी वजह से इंग्लैंड की पारी भी 465 तक पहुंच गई थी। लेकिन आज बुमराह का साथ प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को भी देना होगा। अगर ये विकेट नहीं दिला पाए तो शुभमन गिल को जल्दी शार्दुल ठाकुर को गेंद देनी होगी, पिछली पारी में उनसे सिर्फ 6 ही ओवर डलवाए थे। प्रसिद्ध और सिराज पिछली पारी में काफी महंगे साबित हुए थे, उन्हें रनों को भी रोकना होगा और विकेट लेने होंगे. अकेले जसप्रीत बुमराह के दम पर जीतना मुश्किल होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के आखिरी दिन पहला सेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। जिसने इसमें बाजी मार ली, मानों मैच उसका हुआ। भारत को चाहिए कि पहले सेशन में कम से कम 3 विकेट तो जरूर आएं। गेंदबाजों का साथ वहां का मौसम दे सकता है क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार आज लीड्स में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। हालांकि कल ऐसी ही परिस्थिति में केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की थी, लेकिन बुमराह-सिराज को चाहिए कि इंग्लैंड के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को टिकने न दिया जाए।
बुमराह के सामने जैक क्रॉली कल भी संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में संभावना है कि भारतीय गेंदबाज जल्द ही उन्हें आउट कर देंगे। ओली पोप, जो रुट और बेन स्टोक्स आज सबसे महत्वूर्ण बल्लेबाज होंगे, इन्हे जल्द से जल्द आउट करना होगा।