हापुड़ (राघव): उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई । पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पांच लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र में रफीकनगर माजिदपुरा के रहने वाला दानिश अपनी दो बेटियों के साथ दो अन्य बच्चों को लेकर बुधवार शाम एक ही बाइक से थाना हाफिजपुर के गांव मुर्शीदपुर में स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। देर रात वापस लौटते समय हाफिजपुर थानाक्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पड़ाव के पास विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बाइक सवार दानिश और उसकी दो बेटियों सहित सभी की मौत हो चुकी थी।