मंडी (नेहा): हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने और बाढ़ ने तबाही जैसी स्थिति बना दी है। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ। इस बीच मंडी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत की गौरमौजूदगी पर कई सवाल भी खड़े हुए. अब सांसद कंगना रनौत मंडी पहुंच गई हैं। वहां जाकर उन्होंने अपने पक्ष में सफाई पेश की। फिलहाल, कंगना रनौत मंडी के बाढ़ प्रभावित थुनाग के लिए निकल गई हैं। इस बीच कंगना रनौत ने मंडी में बाढ़ के दौरान अपनी गैर मौजूदगी पर उठ रहे सवालों पर कहा, “जो भी कॉन्ट्रोवर्सी है, वो पॉलिटिकली मोटिवेटेड है. मैं दो दिन के लिए मुंबई गई हुई थी और बीच में ये हो गया।”
वहीं, जयराम ठाकुर द्वारा जताई गई नाराजगी पर भी कंगना रनौत का जवाब आया। उन्होंने कहा, “जयराम ठाकुर सम्माननीय नेता हैं और उन्होंने जो भी कहा, उसका गलत मतलब निकाला गया है। मेरी उनसे बात भी हुई है।” बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, “मैंने हिमाचल में हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री दफ्तर में अपडेट दी है। मेरी कोशिश रहेगी कि इस आपदा में मैं ज्यादा से ज्यादा फंड्स हिमाचल के लिए ला सकूं ताकि राज्य को उबरने में मदद मिले।”
अपनी सफाई में कंगना रनौत ने कहा, “एक सांसद के लिए संभव नहीं होता कि वे सभी विधानसभा में जाए। मैं कुछ दिन पहले ही लाहौल स्पीति भी गई थी। केंद्र सरकार से विकास के लिए फंड लेकर आ रहे हैं।” बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में मंडी जिले में आई आपदा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “मंडी पर बहुत बड़ा संकट आया है। कई जगह बादल फटे हैं, जलभराव हुआ है, सड़कें और संपर्क मार्ग टूट गए हैं।” उन्होंने बताया कि सिराज, थुनाग, करसोग, और नाचन जैसे इलाकों में नुकसान की सूचना है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उनकी टीम लगातार ग्राउंड पर काम कर रही है और जल्द ही वह प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी, ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके और पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा सके।