नई दिल्ली (नेहा): फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने आदित्य मंगल को अपने फूड डिलीवरी बिजनेस और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। मंगल की नियुक्ति 6 जुलाई 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के बाद की गई है और उनका कार्यकाल 2 साल का होगा। आदित्य मंगल राकेश रंजन की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल अप्रैल में अपने पद से हटने की घोषणा की थी। रंजन ने कंपनी में बतौर सीईओ-फूड डिलीवरी बिजनेस दो साल की भूमिका निभाई और 6 जुलाई 2025 से वह सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल की जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं।
एटरनल के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा, “यह केवल भूमिका में बदलाव नहीं है, बल्कि यह संकेत है कि हमें अपने अगले चैप्टर के लिए किस तरह के नेतृत्व की जरूरत है। एक सच्चा लीडर वह होता है जो सिर्फ जवाब देने के लिए नहीं, बल्कि समझने के लिए सुनता है।” गोयल ने आगे कहा कि आदित्य उन कुछ लीडर्स में से एक हैं, जो खुलकर असहमति जताते हैं और अपनी राय रखते हैं। “ऐसे लोग हमें आगे बढ़ने में मदद करते हैं। हमें हां में हां मिलाने वाले लोगों की नहीं, बल्कि चुनौती देने वाले नेताओं की जरूरत है।”
आदित्य मंगल मार्च 2021 में एटरनल से जुड़े थे। वे अभी तक फूड डिलीवरी बिजनेस के हेड ऑफ प्रोडक्ट के रूप में काम कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने हेड ऑफ सप्लाई और हेड ऑफ कस्टमर एक्सपीरियंस जैसे कई अहम पदों पर काम किया। इन भूमिकाओं में उन्होंने रेस्टोरेंट पार्टनर्स के इकोसिस्टम को बेहतर बनाने और डिजिटल टच प्वाइंट पर कस्टमर सैटिस्फैक्शन बढ़ाने पर फोकस किया। एटरनल से पहले आदित्य ने कई स्टार्टअप्स और टेक-ड्रिवन कंपनियों में सीनियर PnL, प्रोडक्ट और मार्केटिंग की जिम्मेदारियां संभाली हैं।
उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से PGP इन मैनेजमेंट किया है और कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है। गोयल के मुताबिक, “हमें ऐसे नेताओं की जरूरत है जो असहमति जताने से न डरें और हर फैसले को चुनौती दें। यही नेतृत्व हमें आगे ले जाएगा।” करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस के शेयर प्रदर्शन पर डालें तो पिछले हफ्ते इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट दिखी है। लेकिन, बीते 6 महीने के दौरान यह शेयर 23.5 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है। इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 266.49 रुपये प्रति शेयर और 52-हफ्ते का निचला स्तर 209.86 रुपये प्रति शेयर है।