मुंबई (राघव): बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ 83,536 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 46 अंक फिसलकर 25,476 अंक पर आ गया। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 26.12 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,366.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (8 जुलाई) को सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,713 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 61 अंक की तेजी रही, ये 25,523 पर बंद हुआ।