नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो अपने वक्त में बहुत मशहूर हुईं। इन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया। इन फिल्मों में से एक है ‘भाग मिल्खा भाग’। यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। स्पोर्ट्स ड्रामा वाली फिल्में पसंद करने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। यह फिल्म महान एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है।
प्रदर्शक पीवीआर-आईनॉक्स ने इस फिल्म की दोबार रिलीज का एलान करते हुए बताया ‘यह बायोपिक देश भर के चुनिंदा पीवीआर थिएटरों में रिलीज होगी।’ फरहान अख्तर और सोनम कपूर अभिनीत यह फिल्म 2013 में अपनी मूल रिलीज के एक दशक से भी ज्यादा वक्त के बाद 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर वापसी करेगी।