मुंबई (नेहा): आखिरकार भारत में इलेक्ट्रिक कार प्रेमियों का लंबा इंतज़ार खत्म हो गया है। दुनिया की सबसे चर्चित ईवी कंपनी Tesla ने अपने पहले शोरूम के साथ भारत में एंट्री कर ली है। एलन मस्क की इस कंपनी का पहला Tesla Experience Centre मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ओपन हुआ है, जो शहर का हाई-प्रोफाइल कमर्शियल हब माना जाता है।
टेस्ला सिर्फ शो-ऑफ नहीं, बल्कि सर्विस और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ भारत के बाजार में कदम रख रही है। BKC से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर कंपनी ने एक सर्विस और वेयरहाउस सेंटर भी तैयार किया है, जिससे ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म सपोर्ट मिल सकेगा।