नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज यानी (शुक्रवार) को फिर से करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल आए हैं।
बताया गया कि पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी से सभी स्कूलों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने ई-मेल के माध्यम से स्कूलों में बम होने के बारे जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल में बम की सूचना शुक्रवार सुबह आठ बजे और रोहिणी सेक्टर-24 के सावरन स्कूल के बारे में सूचना 8:16 बजे प्राप्त हुई। अभी सभी स्कूलों में जांच जारी है |