शिवहर (नेहा): साल के आखिर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, कुछ महीनों पहले ही भाजपा को शिवहर जिले में बड़ा झटका लगा है। भाजपा के प्रमुख नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा के बड़े पौत्र राकेश झा ने भाजपा से अस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया है। राजधानी पटना स्थित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर लालू प्रसाद की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई।
इसके साथ ही जिले की सियासत गरमा गई है। एक माह के भीतर भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। वैश्य समाज से आने वाले राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने हाल ही में भाजपा छोड़कर राजद की सदस्यता ली थी, जबकि दूसरे वैश्य नेता रामाधार साह ने जनसुराज का दामन थामा था। इसी बीच राकेश झा ने भी भाजपा छोड़ दी है। झा पूर्व केंद्रीय मंत्री व लगातार 25 साल तक विधानसभा में शिवहर का प्रतिनिधित्व करने व शिवहर निर्माता के रूप में चर्चित पंडित रघुनाथ झा के पौत्र व पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के पुत्र हैं। राकेश झा लंबे समय से भाजपा से जुड़े थे। उनके पिता अजीत झा राजद व सपा सहित कई पार्टियों में रहे, जबकि छोटे भाई नवनीत कुमार झा राजद में हैं।
दूसरी ओर, जिले में जनसुराज भी काफी एक्टिव हो गई है। जनसुराज नेता नीरज सिंह ने जिले के पिपराही में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनसुराज से ही बिहार का विकास होगा। आज भी बिहार के लोग गरीबी में अपना जीवन गुजार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 से15 हजार के रोजगार के लिए बिहार से बाहर जा रहे हैं। आप अपने सुख-दुख में अपने परिवार के साथ नहीं हैं। इस दुर्दशा से बाहर निकलने का एक मात्र रास्ता स्कूल का बस्ता है।
जनसुराज 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीतामढ़ी जिला प्रभारी जय राम सिंह की अध्यक्षता में मीनापुर बलहा बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 किया गया जो कि चुनावी मुद्दा मात्र है। वहीं, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गांव-गांव जाकर लोगों की दुर्दशा को देख वृद्धा पेंशन को दो हजार करने का फैसला किया है।