गाजियाबाद (नेहा): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने दूधेश्वरनाथ मंदिर जाकर भाजपा नेताओं के साथ दर्शन-पूजन किया। सीएम के दौरे को लेकर मंदिर के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद रही। इस दौरान सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने भी मंदिर में दर्शन किए।
ताजा जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन के बाद हापुड़ रोड स्थित पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के जरिए मेरठ के लिए उड़ान भरेंगे। मेरठ से सीएम कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
सावन माह में शिवभक्ति का उत्साह चरम पर है और इसी क्रम में 23 जुलाई को मनाई जाने वाली सावन शिवरात्रि पर दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में लाखों कांवड़िएं व शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इस विशेष अवसर पर तीन दिवसीय कांवड़ मेला 21 जुलाई से शुरू होगा।
शनिवार को महंत नारायण गिरि महाराज ने मंदिर परिसर में पत्रकार वर्ता कर बताया कि 22 जुलाई को त्रयोदशी का जल चढ़ेगा। त्रयोदशी सुबह 7:06 बजे लगेगी और रात 2:29 बजे समाप्त होगी। इसके बाद चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई को सुबह चार बजे से शुरू होकर पूरे दिन कावंड़ का जल चढ़ाने के लिए शुभ है।
भक्त पूरे दिन कभी भी जलाभिषेक कर सकते हैं। व्रत का पारण 24 जुलाई को किया जाएगा। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने बताया कि देशभर से आने वाले कांवड़ियों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कांवड़ियों की सेवा के लिए मंदिर के स्वयंसेवक 24 घंटे तैनात रहेंगे।