नई दिल्ली (नेहा): देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने शनिवार को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों की घोषणा कर दी है। बैंक ने बताया कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में मुनाफा और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि NPA में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में उसका मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़कर 18,155.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 16,175 करोड़ रुपये था।
यह आंकड़ा CNBC-TV18 के 17,067 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.4 फीसदी बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 29,837 करोड़ रुपये थी। 31,384 करोड़ रुपये के अनुमान के करीब रही। हालांकि इस तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है. ग्रॉस NPA बढ़कर 37,040.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 35,222.6 करोड़ रुपये था। नेट NPA बढ़कर 12,276 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 11,320.4 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेश्यो 1.40 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 1.33 फीसदी था।
नेट NPA रेश्यो 0.47 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.43 फीसदी था। प्रोविजंस 14,441.6 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछली तिमाही में 3,193 करोड़ रुपये और पिछले साल इस तिमाही में 2,603 करोड़ रुपये पर था।
प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों के साथ कुछ बड़े ऐलान किए हैं। बैंक के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देने की मंज़ूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई (शुक्रवार) तय की गईहै।
इसके साथ ही बैंक ने अपने इतिहास में पहली बार 1:1 बोनस शेयर जारी करने का निर्णय भी लिया है। यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त फ्री शेयर मिलेगा। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त को तय की गई है।