मॉस्को (नेहा): रूस के पूर्वी हिस्से में भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं। इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6, 6.7 और 7.4 आंकी गई है। रूस के कामचटका क्षेत्र में पूर्वी तट के पास भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। पहले भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई थी, जिसे बाद में 6.6 आंका गया है। वहीं, सबसे तेज तीव्रता वाला भूकंप 7.4 की तीव्रता का आया है।
6.6 की तीव्रता वाले पहले भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। दूसरा भूकंप भी लगभग इसी गहराई के आसपास आया था। वहीं, 7.4 की तीव्रता वाला भूकंप का केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे था। इस दौरान जान-माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटकों की वजह से समुद्र में सुनामी उठने का खतरा बना हुआ है। अमेरिका के हवाई द्वीप पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।