नई दिल्ली (नेहा): भारत ने डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया है! यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI ने ना सिर्फ देश में पैसे के लेन-देन को आसान बनाया, बल्कि पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब कैशलेस इकॉनमी की रेस में सबसे आगे है। भारत को फास्ट पेमेंट्स का बादशाह बताया गया है। हर महीने 18 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन के साथ UPI ने वो कमाल कर दिखाया, जो कोई और देश सोच भी नहीं सकता।
साल 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को लॉन्च किया था। तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये सिस्टम इतनी तेजी से हर भारतीय की जिंदगी का हिस्सा बन जाएगा। आज चाहे चाय की टपरी हो, किराने की दुकान हो, या ऑनलाइन शॉपिंग, UPI के बिना काम नहीं चलता। बस एक मोबाइल ऐप और आपके सारे बैंक अकाउंट एक जगह! दोस्त को पैसे भेजने हों, सब्जी वाले को पेमेंट करना हो, या बिजली का बिल भरना हो, UPI ने सब कुछ चुटकियों में कर दिया।