नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से बारिश के पूर्वानुमान के बाद भी बारिश नहीं हुई। वहीं, सोमवार शाम को कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा भी चली। बारिश के बाद लोग इधर-उधर छिपते नजर आए।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कनॉट प्लेस के पास भी तेज बारिश हुई। वहीं इन सबके बावजूद मिंटो ब्रिज के नीचे पानी नहीं भरा। गाड़ियों की आवाजाही सामान्य बनी रही। बता दें, मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार व्यक्त किए थे। वहीं लोगों को उमस से भी राहत मिली है।