मुंबई (नेहा): कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 327 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,374.85 पर ओपन हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,166.65 पर खुला।
आज के कारोबार के दौरान टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी, हैवेल्स इंडिया, 360 वन डब्ल्यूएएम, एरिसिन्फ्रा सॉल्यूशंस, बीएल कश्यप एंड संस, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर और लेमन ट्री होटल्स के शेयर फोकस में रहेंगे।